
बकेवर/फतेहपुर । चौड़गरा से जहानाबाद के बीच स्टेट हाईवे लंबे समय से गड्ढों में तब्दील हो चुका है । लगातार अखबारों और खबरों में इस सड़क की दुर्दशा की चर्चा होती है । लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है । यह सड़क अब हादसों का गढ़ बन गई है । जहां गिरना और चोटिल होना आम बात हो चुकी है । यह मार्ग सिकंदरा और चौड़गरा दो हाईवे को जोड़ता है और महाकुंभ के लिए बाईपास के तौर पर भी उपयोगी है । लेकिन जहानाबाद से चौड़गरा तक सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि कहीं-कहीं पर दुर्घटना बाहुल क्षेत्र के रूप में मंझीले गांव,नामामऊ,पधारा मोड़,बकेवर मेला ग्राउंड,फुटाहा पुल,आलमपुर मोड़ के समीप,पतारी मोड, शकूरा चौराहा, रिन्द नदी का (जर्जर) पुल,जहानाबाद तिराहा,कानपुर बॉर्डर तक सड़क का नामोनिशान भी नहीं बचा है । गड्ढों के चलते राहगीरों का चलना दूभर हो गया है और हर रोज छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं । स्थानीय लोग बार-बार इसकी शिकायत कर चुके हैं । लेकिन अधिकारियों और नेताओं पर इसका कोई असर नहीं दिखता । ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक यह सड़क अपनी बदहाली का शिकार रहेगी और लोगों को राहत मिलेगी ?
इस बाबत अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शासन को बजट भेजा गया है । लेकिन अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है बजट आने पर ही निर्माण कराया जा सकता है ।