
फतेहपुर । जनपद में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि जनपद बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की निर्मम अपहरण/ हत्या सहित अन्य लेखपालों के साथ आये दिन होने वाली मारपीट, जानलेवा हमले, धमकी की घटनाओं में पुलिस एवं प्रशासन की संवेदनहीनता जनपद बरेली में एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गत सरकारी भूमि अतिक्रमण जांच कार्य चल रहा है और अधिकारियों द्वारा एक एक भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु लेखपालों को निर्देश दिये गए है ।
जनपद बरेली में कार्यरत लेखपाल के क्षेत्र में गंगा नदी तलेटी की जमीन पर अवैध कब्जे के प्रकरण संज्ञान में आए है । इसी दौरान लेखपाल की ग्राम प्रधान से कुछ विवाद होना भी संज्ञान में आया है । उसी के बाद संबधित हल्के से लेखपाल का स्थानांतरण कर दिया गया। फिर 27 नवंबर से लेखपाल गायब हो गया । लेखपाल मनीष कश्यप के गायब होने की सूचना उ.प्र. लेखपाल संघ पदाधिकारियों द्वार थाना प्रभारी एंव उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को देने के बावजूद पहले एक सप्ताह तक गम्भीरता से नहीं लिया गया । मृतक लेखपाल के परिजनों द्वारा भी एफआईआर दर्ज कराई गई ।
परिजनों के हंगामा करने के बाद शासन एवं सरकार द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन शुरू किया । अपहरण के 18 दिन बाद 15 दिसम्बर को एक नर कंकाल (सिर कंकाल) बरामद कर हत्या के रूप में घटना का खुलासा किया गया ।
खुलासा भी संदेहास्पद प्रतीत होता है जिसमें फिरौती के लिये हत्या की घटना बतायी गयी । सम्बन्धित प्रकरण के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा 21 दिसम्बर 2024 शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक कार्य बहिष्कार कर समस्त तहसीलों में लेखपाल रहते हुये मुख्यमंत्री के नाम से सम्बोधित ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया गया है । तत्काल में जनपद के समस्त लेखपाल उक्त दिनांक व समय पर कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन करते हुये सम्वन्धित तहसीलों में तहसील समाधान दिवस प्रभारी अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से सम्बोधित ज्ञापन दिया जायेगा ।