
कानपुर । सलेमपुर स्थित उपासना मेमोरियल मायावती हायर सेकंडरी स्कूल में भारतीय सेना की गंगा टास्क 137 सीईटीएफ बीएन (टीए) 39- जीआर व स्कूली बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार ललित मोहन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में अधिक सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है । अधिक पेड़ लगाकर,हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने,पर्यावरण की रक्षा करने और मानव कल्याण को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं ।
वही उन्होंने बताया कि जीवन में जिस प्रकार जल का महत्व है । ठीक उसी प्रकार हमारे जीवन में पेड़-पौधों का भी महत्व है ।
उन्होंने आज अगर हम लोग पौधारोपण के लिए आगे नहीं आएंगे तो एक दिन ऐसा समय आएगा कि पृथ्वी से मानव जीवन का अस्तित्व मिट जाएगा । इसलिए सभी लोगों को पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति गंभीर होना चाहिए । इस दौरान विद्यालय परिसर में जवानों के साथ स्कूली बच्चों समेत विद्यालय के स्टॉफ ने पौधारोपण किया । यहां फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए । कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
इस कार्यक्रम में संदीप कुमार प्रधानाचार्य,रामशंकर तिवारी नमामि गंगे ,एस आर हिशरा उपप्रधानाचार्य,शालू जायसवाल कोऑर्डिनेटर,आर्यन द्विवेदी,हूर बानो,सुलेखा श्रीवास्तव,शिवाजी मिश्रा, संतोष, कुलदीप, राहुल आदि लोग मौजूद रहे ।