
फतेहपुर । राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पीएम श्री योजना अन्तर्गत चयनित 20 विद्यालयों के छात्र छात्राओं की जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी एवं प्रवीण यादव वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
उक्त प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 9 बच्चे अर्थात कुल 180 बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रत्येक बच्चे को टीशर्ट, कैप एवं नेकर दिया गया । अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को गोल्ड, सिल्वर कांस्य पदक एवं शील्ड प्रदान की गई ।