
फतेहपुर । बिन्दकी तहसील के जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी के छात्र व छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई ।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई दुर्घटना या मारपीट में कोई गंभीर रुप से घायल हो जाता है तो पहले उसका इलाज किया जाना जरुरी होता है । बाद में पुलिस को सूचित किए जाने की आवश्यकता है । जरुरत पड़ने पर ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जाती है । ताकि प्रथम दृष्टि में मरीज को कुछ आराम मिल सके ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में आज शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे तहसील क्षेत्र के सरकंडी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 37 छात्र-छात्राएं पहुंची । जहाँ छात्र तथा छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।
सीएचसी में छात्र छात्राओं को बताया गया कि घायल व्यक्ति को सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष लाकर प्रारम्भिक इलाज दिया जाता है । यदि ज्यादा गम्भीर हुआ तो वरीयता के आधार पर उसका इलाज विशेषज्ञ डाक्टर शुरू करते है । यदि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है तो तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाती है । इस मामले में नवोदय विद्यालय के शिक्षक जयप्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है ताकि बच्चों को इस बारे में जानकारी हो सके ।