
फतेहपुर । बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर आक्रोशित कांग्रेसियों ने आज उनके इस्तीफा को लेकर एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग के साथ जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा ।
प्रस्तुत ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सभा में गृहमंत्री के द्वारा भारत रत्न भीम राव आंबेडकर को आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए जो अपमान किया गया व उनके साथ ही करोड़ों भारतीयों का अपमान जो उन्हें संविधान निर्माता के साथ अपना प्रणेता मानते है । यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है ।
ज्ञापन के उपरांत निवर्तमान जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने अपने संयुक्त बयान में कहा की इस अभद्र टिप्पणी की आवाज दबाने के उद्देश्य से ही कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे व राहुल गांधी के साथ और सांसदों के विरुद्ध भाजपा सांसदों द्वारा अभद्रता की गई जनता का ध्यान भटकाया जाए ।
ज्ञापन प्रस्तुत करने में मुख्य रूप से पूर्वअध्यक्ष महेश द्विवेदी,आशीष गौड़, चन्द्र प्रकाश लोधी, ब्रजेश मिश्रा,ओम प्रकाश गिहार, हिदायत उल्ला खान,चौधरी मोइन राइन,आनंद पाल सिंह, राम नरेश महराज , राजन तिवारी, अजय बच्चा, अकरम काले, हम्माद हुसैन,अमित श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव,राशिद सिद्दीक़ी, सब्बीर अहमद, सहान अहमद उपस्थित रहे ।