
World News Headlines Today । दक्षिणी प्रशांत महासागर में मौजूद आईलैंड देश वनुआतु में मंगलवार सुबह 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है ।
भारतीय समय के मुताबिक ये भूकंप सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर आया । भूकंप का केंद्र 57 किलोमीटर की गहराई पर राजधानी पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में था । भूकंप के बाद 5.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया। इसकी जानकारी अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी । भूकंप के बाद हुए नुकसान के बारे में अभी आकलन नही लगाया जा सका है । हालांकि, सरकारी की सभी वेबसाइट्स ऑफलाइन हो गई हैं । इसके अलावा पुलिस और दूसरी एजेंसियों के फोन नंबर काम नहीं कर रहे हैं । देश की भूकंप से जुड़ी संस्था ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है । सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियो पोस्ट हुए हैं । इनमें से एक वीडियो के मुताबिक उस इमारत को भी नुकसान पहुंचा है,जिसमें जिसमें ब्रिटेन , फ्रांस और न्यूजीलैंड के राजनयिक मिशन हैं ।