
Breaking News Update Today । मुरादाबाद में मुस्लिम तबला वादक अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा सुभाष चौक पर लगाए जाने के विरोध में भाजपा और विहिप के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं । आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार हाईवे पर जाम लगाकर मुस्लिम तबलावादक की प्रतिमा को तुरंत हटाए जाने की मांग की है । इस प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने काले रंग की पन्नी से ढक दिया है । प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मुस्लिम तबलावादक के स्थान पर इस चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाए और चौक का सुभाष चौक रखा जाए ।
बता दें कि कांठ रोड पर अकबर किले के सामने स्टेडियम को जाने वाले रोड पर नगर निगम ने करीब सप्ताह भर पहले मुस्लिम तबला वादक उस्ताद अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा लगाकर इस चौक का नामकरण उनके नाम पर किया था । इससे लोग आक्रोशित हैं ।
नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रही भीड़ सैकड़ों की तादाद में
भाजपा और विहिप के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लाेग सड़क पर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि हिंदू बहुल इलाके में मुस्लिम कलाकार की प्रतिमा लगाकर उसका नामकरण मुस्लिम चाैक के नाम पर करके नगर निगम लोगों की भावनाओं से खेल रहा है ।
आक्रोशित भीड़ तंज कस रही है कि नगर निगम खुद अपना नाम क्यों नहीं बदल लेता है । भीड़ मेयर विनोद अग्रवाल और निगम अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी कर रही है ।