
नई दिल्ली । संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 18वां दिन था । लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ । विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम और माफी मांगो के नारे लगाए । कांग्रेस और अन्य विपक्ष के सांसदों का आरोप है कि, गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है । एक दिन पहले मंगलवार का राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर चर्चा की थी । इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वे (कांग्रेस) जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं,उतनी बार भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिलती ।
इस पर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे ।