
हरियाणा । सिंगर और रैपर बादशाह ने उन आरोपों का खंडन किया है । जिसमें कहा गया था कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उन पर और उनकी टीम पर 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया था ।
बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भाई, थार तो मेरे पास है ही नहीं, ना मैं उस दिन ड्राइव कर रहा था । मुझे व्हाइट वेलफायर में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां हो या गेम ।’