
हरिद्वार के जूना अखाड़े में आज से शुरू होने वाली संतों की धर्म संसद को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है । इससे संत समाज में आक्रोश है ।
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कहा-प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के नाम पर गुंडागर्दी कर रहा है । अब मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा और अनशन करूंगा । न्यायधीशों से पूछुूंगा कि हमारा क्या दोष है ? क्या हम ऐसे ही मरते रहेंगे ? सुप्रीम कोर्ट मुझे जेल भेजेगा या मेरा कत्ल करवाएगा, मैं तैयार हूं । वहीं, संत धर्म संसद को लेकर मुखर है । जिससे टकराव की आशंका बनी हुई है ।
संतों का कहना है अनुमति को लेकर रक्त से लिखे पत्र मुख्यमंत्री को भेजे हैं । धर्म संसद की अनुमति मिलनी चाहिए थी । यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था,इसमें बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि देनी थी ।