
बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बकेवर कस्बे में लटेश्वर बाबा में विगत दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर सोमवार को हवन पूजन के पश्चात विशाल भण्डारे का अयोजन किया गया ।
कथा के समापन पर आज सोमवार को सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और यज्ञ कुंड में अपनी अपनी आहुति दी । पूजन कार्य के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में कन्याओं ने प्रसाद चखा । कन्या भोज के बाद दोपहर से ही भंडारा शुरू हो गया । जिसमें कस्बावासियों समेत क्षेत्रीय लोगों ने आकर भण्डारे के प्रसाद को ग्रहण किया । जहां भण्डारे में भक्तों तांता दोपहर से शुरू होने के पश्चात देर रात तक निरन्तर चलता रहा । वही भण्डारे का प्रसाद पाने के बाद लोग प्रसाद को अपने अपने घर भी ले गए ।
इस पावन अवसर पर आयोजकों में शिवकरण निषाद,हरिओम पांडेय , राज तिवारी,आशुतोष तिवारी,प्रभात तिवारी,गौरव द्विवेदी, सचिन द्विवेदी,मोनू पांडेय,राधेश्याम पांडेय,श्रीकांत निषाद, नीरज तिवारी, व रजोली बाजपेयी मौजूद रहे ।