
फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा क्षेत्र में दो भाइयों को मोबाइल दुकानदार ने अपने भाईयों व पिता के साथ मिलकर गाली गलौज देकर जान से मारने का प्रयास किया । घटना उस वक्त की है । जब पीड़ित दोनों भाई उनके दुकान पर मोबाइल ठीक कराने गये थे । बिन्दकी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कस्बा निवासी बैजनाथ सिंह पुत्र मेडुलाल ने बताया कि उनके पुत्र गण धर्मेंद्र व देवेंद्र विगत शाम अपना मोबाइल फोन ठीक कराने के उद्देश्य से निवास गुप्ता की दुकान पर गये थे । जहाँ निवास गुप्ता ने शराब के नशे में उनको अकारण ही गालियां देने लगे । जिसके विरोध करने पर निवास गुप्ता उग्र होकर अपने पुत्रगण शिवम, गोविंद,पवन व उनके साथीं बासु शुक्ला के साथ उनको अपनी चार पहिया वाहन से दोनों को कुचल कर जान से मारने का असफल प्रयास किया । जैसे तैसे धर्मेंद्र व देवेंद्र अपनी जान बचाते हुए वहाँ से भाग गए । घटना के कुछ समय बाद उपरोक्त दबंग लोग उनके घर आ धमके व उनके परिवारजनों को गालियाँ देकर व अभद्रता करते हुए बैजनाथ से उनके पुत्रों को उन्हें सौपने के लिए बोला और जान से मारने की धमकी देकर चले गए । इस घटना के सम्बंध में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है लेकिन पीड़ित का ही चलान कर दिया गया है । आम आदमी बन चुका है डर की कठपुतली । उसका कोई भी नहीं न कानून न व्यवस्था ।