
– प्रतियोगिताओं से होता है छात्र छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास- नितिन तिवारी
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कस्बा अंतर्गत चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आज मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईओ बिन्दकी कृष्ण चन्द्र पांडेय व चेयरमैन बिन्दकी राधा साहू के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता विप्रनारायण तिवारी,मोना ओमर,विद्यालय के प्रवन्धक सुनील श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव व डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथिगणों ने सरस्वती जी की आरती व वंदना की । इसके बाद प्राइमरी छात्रों के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता शुरू की गई । जिसमें कक्षा पीजी के विलाल,शादान व उत्कर्ष व आतिफा,शौर्य कुशवाहा व रेहान दूसरे और आदिति, शौर्य व सेहज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वही पेयल दौड़ में एल केजी के अव्यन्श व अविनाश ने प्रथम स्थान व वासु, कार्तिक ने दूसरा और मानस व ऋषि ने तीसरी पोजिशन हासिल की ।
इसी प्रकार जिंग जैंग दौड में यु केजी के अब्दुल्ला,अनस,अनैव व अहम ने पहला,श्रेया, अविनाश, अनैव, आरुष ने दूसरा व समर्थ, वाशु,उमर, अधीर ने तीसरा स्थान पाया तो हॉप दौड में कक्षा एक के संस्कार,बुशरा,ओम, सवालेह, आलिया ने पहला, आर्य,अवनी, उस्मान,आराध्य,सवेद ने दूसरा व वैष्णवी, माधवन,अली ,आयाश, देवांश व शगुन ने तीसरी पोजिशन हासिल की ।
इसी प्रकार रेस प्रतियोगिता में कक्षा दो के राजीव, सक्षम, सेजल, अजीत ने पहला स्थान व अहि, मोहित, कृष्णा, अर्पित ने दूसरा स्थान तथा अंशुमान शशांक, पिंटू, सात्विक, ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार थ्री लेग रेस कक्षा 3 के आकिब, कार्तिक पहले स्थान पर व आर्यन, शिखर दूसरे स्थान पर और अरबिया व आकृति तीसरे स्थान पर रही ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य नितिन तिवारी के द्वारा मुख्य अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों व अभिभावको ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया है । ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन से बच्चों के शारीरिक को मानसिक विकास को बढ़ाया जा सकता है । साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है ।