
– दो बच्चों की हालत गम्भीर, कानपुर एल एल आर हास्पिटल रेफर
बिन्दकी/फतेहपुर । कानपुर-बांदा मार्ग पर बिन्दकी फरीदपुर मोड़ के पास स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा में बेकाबू डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी । ई-रिक्शा डीसीएम में फंसकर लगभग तीन सौ मीटर तक घिसटता चला गया । जिसमें ई-रिक्शा चालक और एक मासूम बच्ची की मौके मौत हो गई और पांच बच्चे बुरीतरह जख्मी हो गए । हादसे को देख चीख पुकार मच गई । मौके पर पहुंचे घायल बच्चों को सीएचसी लाया गया । एक घायल की बच्चे हालत नाज़ुक होने से कानपुर हैलट अस्पताल रिफर कर दिया गया घायलों में दो सगी बहनें भी है । सुबह आठ बजे ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को लेकर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जा रहा था । जैसे ही जाफराबाद मोड़ के पास पहुंचा बिन्दकी से बांदा की ओर जा रहे अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी ।
बताया गया है कि ई-रिक्शा चालक काजीखेड़ा निवासी सुनील कुमार पाल (35वर्ष) छह स्कूली बच्चों को लेकर नगर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जा रहा था । जिसमे चालक सुनील कुमार (35 वर्ष) पुत्र राम बहादुर पाल निवासी काजीखेडा और श्रष्टि सोनकर (9 वर्ष) पुत्री विमल कुमार सोनकर निवासी बराती नगर की मौके पर मौत हो गई । वहीं विजय नरायन की पुत्रियां पांच वर्षीय अदिति सात वर्षीय वैभवी निवासी बराती नगर, विजय कुमार की चार वर्षीय पुत्री छवि, चार वर्षीय दैविक गौतम निवासी बराती नगर घायल हो गए । जिनमें अदिति और वैभवी की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया है । कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि घायल बच्चों का इलाज जारी है ।
इंसेट –
अस्पताल में भारी भीड़ जुटी
हादसे की जानकारी जैसे ही घायल बच्चों के परिजनों को हुई अस्पताल पहुंच गए और भारी भीड़ जुट गई । आक्रोशित लोगों ने कई बार ललौली चौराहे पर रोड जाम करने का प्रयास किया । पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते लोग सफल नहीं हो सके ।
इंसेट –
नगर वासियों का फूटा गुस्सा
पुलिस ने मृतक चालक का शव आनन फानन मर्चरी हाउस भेज दिया । मौके पर परिजन आये और शव ना पाकर भड़क गये और रोड जाम करने का प्रयास किया । खाकी से नोंकझोंक भी हुई । पुलिस से लोगों को समझा बुझा शांत किया । हादसे की खबर पाकर स्कूल के प्रिंसिपल नितिन तिवारी,डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव व प्रबंधक संजय श्रीवास्तव विद्यालय स्टाफ भी मौके पर पहुंचे ।
इंसेट –
फरार चालक की पुलिस कर रही है खोज
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि आज हुई सडक दुर्घटना में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी के छह बच्चों को लेकर एक ई- रिक्शा सुबह लगभग 8.30 बजे जा रहा था । फरीदपुर मोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया । जिससे ई-रिक्शा चालक व एक छात्रा की मौत हो गई और पांच बच्चे घायल हो गए । जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया । दो बच्चों की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है । डीसीएम चालक गाड़ी खडी कर फरार हो गया है । पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक की खोज कर रही है ।