
बिन्दकी/फतेहपुर । विद्युत वितरण खंड बिन्दकी द्वितीय के अमौली उपकेंद्र में मेगा कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन हेतु एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया ।
जहां प्रथम चरण में 15 से 31 जनवरी 2024 तक तथा द्वितीय एवं तृतीय चरण 01 से 15 जनवरी 2025 तक एवं 31 जनवरी 2025 तक समस्त विद्युत बिलों के अधिभार में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं बिल भुगतान अधिभार में भारी छूट एवं उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों के अधिभार में भारी छूट का सुनहरा अवसर दिया गया है । जहां उपभोक्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर कैंप में भाग लिया और अपने-अपने बिलों की समस्या बताकर समाधान करवाया । जहां कैम्प में 150 कंज्यूमरों का तीन लाख बीस हजार रुपए बकाया जमा किया तथा 50 कंज्यूमरों का ओटीएस के आधार पर बिजली बिलों में संशोधन कर छूट दी गई ।
वही इस मौके पर अधीक्षण अभियंता एस.के. लोहाट, अधिशासी अभियंता हरिओम सोनी, उपखण्ड अधिकारी सुदामा प्रसाद,जेईई हरिकेश कुमार,टीजीटू राम प्रकाश,टीजीटू रोहित,टीजीटू महावीर उर्फ बाबू,ठेकेदार रमन सिंह,लाइनमैन बीरेंद्र निषाद,लाइनमैन महेंद्र निषाद सहित संपूर्ण बिजली विभाग की टीम मौजूद रहीं ।