
– जयंती पर समाज के लोगो को किया गया जागरूक
फतेहपुर । मलवां विकास खंड के जलाला गाँव में महाराजा बिजली पासी की जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई । महापुरुष महाराजा बिजली पासी जी की प्रतिमा मे पुष्प अर्पित कर नमन किया गया । रामबाबू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में उपस्थित पासी समाज के लोगों ने महापुरुष महाराजा बिजली बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की । जयंती कार्यक्रम में उपस्थित पासी समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी अमर रहे, बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाए ।
संदीप पासवान ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो । पासी समाज के गौरवशाली इतिहास में दर्ज महापुरुषों के ऐतिहासिक उपलब्धियां से समाज को परिचित कराकर उन्हें स्वाभिमान की अनुभूति कराना है ।
जयंती कार्यक्रम में उपस्थित पासी समाज के गणमान्य लोगों ने महाराजा बिजली पासी, महाराजा लाखन पासी, वीरांगना ऊदा देवी पासी, वीरा पासी, जगलाल चौधरी जैसे महापुरुषों के इतिहास को बताकर पासी समाज को जागरूक किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संदीप पासवान,रामबाबू पासवान,मूलचंद्र पासवान,शिवमोहन पासवान,राधेश्याम पासवान, अंकुश रावत, प्रांशू, योगेंद्र, राहुल आदि रहे ।