
– आयोजित भव्य कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के काव्य संग्रह से पढी गई कविताएँ
फतेहपुर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी जन्म समारोह को इस बार सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में सुशासन विषय पर निबंध प्रतियोगिता, उनके द्वारा रचित काव्य संग्रह में कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह आयोजन 21 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था जिसका आज समापन हुआ । 21 दिसंबर 2024 को डायट फतेहपुर में तीनों प्रतियोगिताएं हुई । 25 दिसंबर 2024 को फतेहपुर कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आज एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रहे । साथ में खागा,आया शाह,जहानाबाद के विधायक उपस्थित रहे । मैत्री त्रिपाठी को काव्य प्रतियोगिता में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । प्रथम स्थान फतेहपुर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की छात्रा साक्षी द्विवेदी को मिला । सभी लोगों को धनराशि का चेक व प्रमाण पत्र दिया गया ।