
फतेहपुर । हंसवा विकासखंड के रमवां पंथुआ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान राजरानी के निधन हो जाने के कारण ग्राम पंचायत में समिति गठन की कार्यवाही होने हेतु बैठक बुलाई गई थी । लेकिन बैठक में सचिव के न पहुंचने के कारण एडियो पंचायत कौशलेंद्र यादव ने एक सप्ताह का समय बढ़ा दिया । जिससे मौजूद ग्राम पंचायत सदस्यों ने हंगामा काटा ।
इन लोगों का कहना था कि यह षड्यंत्र के तहत बार-बार बैठक को आगे बढ़ाया जा रहा है । ताकि ग्राम पंचायत में समिति का गठन न हो सके । इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि इसके पहले 13 दिसंबर को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उस दिन भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । इसके बाद आज भी सचिव के बीमार होने की बात कह कर बैठक को आगे बढ़ाया जा रहा है । इन हालातो में ग्राम सदस्यों ने कहा की बार-बार समय लेकर गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है । इससे तो यही लगता है की षड्यंत्र के तहत डेट बढ़ाई जा रही है ।
इस दौरान मौजूद एडियो पंचायत कौशलेंद्र यादव ने कहा कि ग्राम सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव से फोन से उनकी बात हुई और उन्हें डॉक्टरों ने बेड रेस्ट बता दिया है । लिहाजा 2 दिन के बाद उनके आने पर एक सप्ताह के अंदर अगली डेट निश्चित करके कार्रवाई की जाएगी ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य नीरज कुमार, बालकरन सिंह, रमेश, हंसराज, कमला, सरोज, सुदामा, दिनेश, रामराज, श्रवण कुमार मौजूद रहे । हम आपको बता दें रमवा पंथुआ ग्राम पंचायत में 15 ग्राम पंचायत सदस्य हैं । जिसमें से अस्थाई व्यवस्था हेतु किसी एक सदस्य को कार्यवाहक प्रधान नामित किया जाएगा । अब इन हालातो में यह प्रक्रिया कब पूर्ण होगी इस बात को लेकर रमवा पंथुआ ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रदर्शन भी किया ।