
फतेहपुर । आबू नगर जीटी रोड जामा मस्जिद के निवासी पीड़ित नसीरुद्दीन खा ने थाना चौकी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कल दिनांक 25 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे अपने को दिखाने डॉक्टर के यहां सपरिवार के साथ कानपुर गए थे । पीड़ित का घर पूरी तरह से खाली था,जब पीड़ित सपरिवार देर रात वापस आए तो घर का दरवाजे का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था । इतने में पीड़ित घबराकर और अपने घर का दरवाजा तोड़ा और ऊपर चढ़कर घर के अंदर गया तो ऊपर जाकर देखा कि पीछे के रास्ते चोरों ने घर के अंदर घुसकर सेफ का लाकर कटा हुआ है उसमें लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए नगद लूट कर ले गए ।पीड़ित इस घटना से अत्यंत दुखी है और पूरा परिवार इस घटना से भयभीत एवं डरा हुआ है । पीड़ित चाहता है कि चोरी की घटना का खुलासा किया जाए और दोषियों को पकड़ा जाए ।