
बिन्दकी/फतेहपुर । कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति के बगल में इफको किसान सेवा केंद्र में बुधवार को एक ट्रक में 600 बोरी यूरिया खाद आई । भारी मात्रा में यूरिया खाद देखकर काफी दिनों से यूरिया खाद का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे में मुस्कान आ गई । बताते चले कि किसान काफी दिनों से यूरिया खाद को लेकर परेशान थे । दिन भर लाइन लगाने के बाद एक या दो बोरी यूरिया खाद ही मिल पा रही थी ।
कस्बे के इफको किसान सेवा केंद्र में काफी दिनों से यूरिया खाद लेने को लेकर किसान परेशान थे दिन भर परेशान होने के बाद भी एक किस को एक या दो बोरी यूरिया खाद मिल पाती थी । किसी किसी किसान को तीन बोरी यूरिया खाद भी मिल जाती थी ।
राम किशोर ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से यूरिया खाद लेने के लिए आ रहे थे । लेकिन कम खाद होने के कारण उन्हें खाली हाथ वापस लौट जाना पड़ रहा था । अब उन्हें यूरिया खाद मिल जाएगी जिसको खेत में डालने का काम किया जाएगा ।
बताते चलें कि गेहूं बोने के बाद और उसमें पानी होने के बाद अब वर्तमान समय में खेतों में यूरिया खाद की बहुत जरूरत है जिसको लेकर किसान लगातार परेशान है इसको किसान सेवा केंद्र में काफी प्रयास के बाद और लंबी लाइन लगाने के बाद यूरिया खाद मिल पाती थी । कभी-कभी तो किस आपस में भी धक्का मुक्की करते थे और झगड़ा हो जाता था और पुलिस को बुलाना पड़ता था यूरिया खाद के लिए महिलाओं को भी लाइन लगाना पड़ रहा था ।
इस मामले में इफको किसान सेवा केंद्र के सहायक लाल बहादुर पटेल ने बताया कि बुधवार को 600 बोरी यूरिया खाद आई है ।उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी 600 बोरी और यूरिया खाद आएगी । प्रत्येक किसान को तीन-तीन बोरी यूरिया खाद दी जाएगी खाद का संकट अब जल्दी नहीं होने पाएगा ।