
– फैक्ट्री बनने से पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार ,2027 में बन कर होगी चालू
चौडगरा/फतेहपुर । डालमिया सीमेंट फैक्टरी के सहयोग से झारखंडे श्वर महादेव मंदिर की बाउंड्री वॉल का शिलान्यास भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया । पन्द्रह सौ करोड़ की लागत से डालमिया सीमेंट फैक्टरी तैयार होगी । जिसमें छह हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही गई है । सीमेंट का उत्पादन 2027 से शुरू होने की उम्मीद है । जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
मलवां ब्लाक के चौडगरा बकेवर मार्ग पर पहुर गांव में झारखंडेश्वर महादेव मंदिर स्थित है । मंदिर से जुड़ी हुई डालमिया सीमेंट फैक्टरी लगभग सौ बीघा रकबे में बनने का कार्य शुरू है । जिस पर बाउंड्री वॉल का कार्य चल रहा है ।
डालमिया सीमेंट फैक्टरी के सहयोग से झारखंडेश्वर महादेव मंदिर के बाउंड्री वॉल का शिलान्यास भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भूमि पूजन करके किया । डालमिया सीमेंट फैक्टरी के एग्रीटेक संजय पांडेय ने बताया कि फैक्टरी के शिलान्यास की शुभ शुरुवात मंदिर के बाउंड्री वॉल से कराई जा रही है । इसके बाद सीमेंट फैक्टरी का कार्य शुरू होगा । सीमेंट फैक्टरी में 2027से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है । फैक्टरी की लागत पन्द्रह सौ करोड़ रूपए है । फैक्टरी में छह हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा ।
इस मौके पर पवन मिश्रा, जितेन्द्र सिंह जीतू, मनोज मिश्रा,विवेक मिश्रा, गणेश दीक्षित,नरेंद्र सिंह,अतुल द्विवेदी,प्रताप शुक्ला, विप्र नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे ।