
कानपुर । सरसौल कस्बा में मानव सेवा संस्थान के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान चिकित्सकों द्वारा मुख एवं दंत रोगों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान शिविर में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंच कर चिकित्सकों के द्वारा परामर्श किया गया । जिसमें सौ लोगों जांच कर दवा वितरित की ।
वही डॉ. अलका मानव ने बताया कि बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है । जब भी मौका मिलता है । इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करती हूं । जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार को भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताए । उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया ।
शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए व चिकित्सकों के द्वारा स्त्री दंतरोग,मुख के रोगों का परीक्षण व दवा वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस दौरान विशाल प्रसाद भंडारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन पारुल देव गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस दौरान डॉ. शिवानी,डॉ. पवन, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. अंजू पाल, प्राची ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया। इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला,शिखा सिंह, शिव्या सिंह, श्री चंद्र, सिराज, रमन सिंह, योगेश, क्षमा सिंह, ऋषभ सिंह, नितेश सिंह, विनय प्रताप सिंह, आरपी, बाबूसिंह आदि लोग मौजूद रहे ।