
बकेवर/फतेहपुर । उपजिलाधिकारी बिन्दकी के आदेश के बाद भी आज तक बुजुर्ग की जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो पाई । थाना पुलिस भी दबंगों के सामने लाचार दिख रही है । एक बार पुलिस दबंग के खिलाफ 170 के तहत कार्यवाही भी कर चुकी है ।
ग्राम रसूलपुर बकेवर निवासी विश्राम सागर पुत्र स्व. पंथादीन के खरीदे गए प्लाट में गांव के ही राजू पुत्र स्व. बाबू उसकी पत्नी मुन्नी देवी व उसका भाई सुरेन्द्र उर्फ रज्जन निर्माण नहीं करने दे रहे हैं और कब्जा जता रहे हैं । यह प्लाट विश्राम सागर ने गांव के ही कलुवा पुत्र खुरबुर से वर्ष 19 72 में खरीद कर रजिस्ट्री दाखिल खारिज कराया था ।
पीड़ित विश्राम सागर ने राजू उसकी पत्नी मुन्नी देवी व उसके भाई सुरेन्द्र द्वारा जबरिया अनाधिकृत रुप से कब्जा करने,निर्माण में बाधा पहुंचाने की शिकायत बकेवर थाना, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी बिन्दकी व मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई है इसके बावजूद कोई कार्यवाही उन दबंगों के खिलाफ नहीं हो पाई है और पीड़ित अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर न्याय मांग रहा हैं ।
पिछले महीने में बकेवर थाना के उप निरीक्षक उमेश पाण्डेय ने मौके पर जाकर देखा और शिकायत को सही ठहराया और अपनी रिपोर्ट दिया । इसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे कब्जा करने वाले दबंगों के मनसूबे आसमान में है । पीड़ित विश्राम सागर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी बिन्दकी व थानाध्यक्ष बकेवर से उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर निर्माण करने में बाधा पहुंचाने वाले राजू आदि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।