
फतेहपुर । आज शुक्रवार को निर्देशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ अटल कुमार राय के द्वारा भिटौरा ब्लॉक की ग्राम सभा टांडा का निरीक्षण किया गया । जहाँ निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पौधरोपण के साथ प्रधान,सचिव व ग्रामीणों को सम्बोधित किया गया ।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाल मैत्री थींम के अंतर्गत पांच साल के छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी में पंजीकृत कराने व उससे बड़े बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत कराने तथा ग्राम सभा मे बच्चों के शारिरीक विकास के लिए खेलकूद मैदान बनाने के लिए प्रेरित किया गया । जिससे कि इस ग्राम पंचायत नेशनल पंचायत अवार्ड व मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से प्राप्त धन राशि के ग्राम का अतिरिक्त विकास कराया जा सके । उनके द्वारा ग्राम पंचायत में वित्त आयोग व स्वक्षता मिशन अभियान मद से कराए गए कार्यो की ग्रामीणों से जानकारी ली गई । जिस पर ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई और वही पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को संचालित करते हुए रोजाना ई रिक्शा से उठाने के लिए प्रति माह 30 रुपये के शुल्क परिवारों के द्वारा देने पर भी चर्चा की गई । पंचायत सचिव व पंचायत सहायक को सीएससी सेंटर का नियमित संचालन व उससे प्राप्त सुविधाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया ।
इस दौरान एएमए,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्रराज सिंह,खण्ड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी, पुनीत ठकराल, जिला परियोजन प्रबन्धक मणी श्रीवास्तव मौजूद रहे ।