
फतेहपुर : मलवां विकास खंड के रेवाड़ी बुजुर्ग मे चल रही श्रीमद् भागवत एवं श्री रामकथा के तीसरे दिन श्रीराम कथा सुनाते हुये विश्व हिंदू जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने शंकर विवाह की कथा के प्रंसग सुनाये । उन्होंने कहा जब तक समाज मे सनातन वैदिक धर्म स्थापित है तभी तक यह राष्ट्र सुरक्षित है । प्रत्येक नागरिक को अपने वैदिक सनातन धर्म को बचाने के लिए आगे आना होगा । सभी धर्म की राह पर चलेंगे तो यह राष्ट्र जरूर सुरक्षित रहेगा । कथा समापन पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
भागवत कथा में प्रमुख रूप से रामसनेही पाण्डेय,पंकज पांडेय ,प्रशांत पांडे,रवी मिश्रा,अजीत सैनी (सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा),पवन अग्निहोत्री,राजेश शुक्ला मौजूद रहे ।