
फतेहपुर : युवा विकास समिति का छठवां स्थापना दिवस 10 जनवरी सोमवार को शहर के पत्थरकटा स्थित रामा श्यामा गेस्ट हाउस में आयोजित होगा ।यह जानकारी देते हुए समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम प्रात:11:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगा ।
कार्यक्रम में समिति के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं अतिथियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियो एवं समाज के सरोकार में अपना योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा । युवाओं की दिशा एवं दशा पर आयोजित संगोष्ठी में युवा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे ।