
फतेहपुर । समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देश पर हो रहे पीडीए चौपाल कार्यक्रम के क्रम में सदर विधान सभा के सेक्टर मुराइन टोला में आज चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने की व संचालन अहमद ने किया । जिलाध्यक्ष ने पीडीए चौपाल लगाने के उद्देश्य की विस्तृत चर्चा की आज पीडीए को संगठित होकर अपने हक की बात कहने और अधिकार पाने की आवश्यकता है । जिस से देश में खुशहाली आए गैरबराबरी, जातिवाद खत्म हो, सब मिल जुल रहेंगे तभी देश तरक्की करेगा ।
चौपाल में मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार, विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयर मैन राजकुमार मौर्या,मोती प्रधान,शनि लोधी,रिशु तिवारी,अकील अहमद, नफीसा बनो, सेक्टर प्रभारी नवाब मलिक,नागेंद्र यादव,दानिश,जुगनू,धीरेन्द्र मौर्या,बिलाल, सलमान, साकिब, सुमित आदि लोग मौजूद रहे ।