
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले एक माह से ताबड़ तोड़ चोरियों का सिलसिला जारी है । पुरानी घटनाओं का खुलासा करना तो दूर रोजाना बढ़ती हुई सर्दी में बकेवर पुलिस चोरियों में अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है । जिस कारण चोरों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है ।
शनिवार-रविवार की रात थाना क्षेत्र के कंधरपुर गाँव निवासी अजीत सिंह के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोला और देर रात घर के मेंन गेट का ताला तोड़कर मकान में घुसे और मकान के निचले खण्ड पर बने कमरे का कुंडा तोड़कर कमरे में बक्शा का ताला तोड़ कर पीतल व अन्य धातु के बर्तन, कपड़े व अन्य कीमती समान अपने साथ ले गए ।
वही मकान के ऊपरी हिस्से में कमरे में पीड़ित अपने परिवार के साथ सोता रहा और परिजनों को घटना की भनक नही लगी । रविवार की सुबह उठकर जब गृहस्वामी अजीत सिंह नीचे आए तो देखा कि चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया है ।
इस घटना के संदर्भ में बकेवर कार्यवाहक थाना प्रभारी महेश ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।