
फतेहपुर । अटेवा पेंशन बचाओ मंच की जिला एवं ब्लाक कार्य कारिणियों की एक संयुक्त बैठक वसम्मान समारोह का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष निधान सिंह की अध्यक्षता विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया । बैठक के मुख्य अतिथि सैयद दानिश इमरान राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी,आईटी सेल प्रभारी,विशिष्ट अतिथि अशोक कनौजिया प्रदेश संगठन मंत्री तथा राकेश सिंह मंडल अध्यक्ष प्रयागराज रहे ।
बैठक का आरंभ जिला अध्यक्ष व जिला संयोजक द्वारा पेंशन शहीद डॉ.रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात जिला महामंत्री महेन्द्र मौर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । सर्वप्रथम सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं 10 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय मीटिंग में प्राप्त दिशा निर्देशों को साझा किया गया ।
राकेश सिंह मंडल अध्यक्ष प्रयागराज ने कहा कि निजीकरण हमारे समाज के लिए घातक है । अटेवा इसके खिलाफ लड़ता रहेगा ।अशोक कन्नोजिया प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि संगठन को आगे बढाने के लिए संवाद एवं संचार जरूरी है ।
सै. दानिस इमरान राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी ने कहा कि हमें अपनी ताकत को सड़क से संसद तक दिखाना है । सोशल मीडिया में भी अपनी ताकत जबरदस्त दिखानी होगी । सम्मान के क्रम मे सर्वाधिक सदस्यता करने वाले विजयीपुर, हथगांव, हसवा व मलवा ब्लॉक को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । प्रदेश से भी कुछ पदाधिकारी को विशेष सम्मान हेतु चुना गया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मनोज सैनी अध्यक्ष पीडब्लूडी, महताब अली अध्यक्ष जल निगम, अरुणेश सिंह अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एशोसिएशन, राजू बाबू अध्यक्ष नगर पालिका,जितेंद्र सिंह अध्यक्ष कृषि विभाग को माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् भेंटकर अटेवा का विशेष सहयोग करने के लिए सम्मान किया गया ।
वही आज की बैठक में असोथर,तेलियानी,भिटौरा ब्लॉक की कार्य कारिणी का भी पुनर्गठन किया गया । जिसमें रामसेवक पाल को अध्यक्ष असोथर, राजेन्द्र तिवारी को अध्यक्ष तेलियानी, वीर महेन्द्र कोषाध्यक्ष भिटौरा मनोनीत किया गया ।
वही असोथर ब्लाक इकाई का पुनर्गठन कर रामसेवक पाल को ब्लॉक अध्यक्ष एवं पुष्पेंद्र पटेल को ब्लॉक महामंत्री बनाया गया । साथ ही भिटौरा ब्लॉक कार्यकारिणी के पुनर्गठन में वीर महेंद्र सिंह को भिटौरा ब्लाक इकाई का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
बैठक में डॉ० असफिया मजहर, जिला (संयोजिका) विजय रत्ना (सहसंयोजिका) शशि सोनकर ,प्रीति श्रीवास्तव ,राजकुमारी साहू, विनीता मौर्य,संध्या गुप्ता,विमलेश कुमारी,मनीष गुप्ता, संदीप सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, विजय शंकर, सुमित शर्मा, उदित सचान,राकेश सिंह,हर्षित कुमार,रंजीत सिंह,वीरभान,लाल सिंह यादव,राजकुमार ,स्वदेश कुमार, राजेंद्र तिवारी, दीपक सिंह, अजय पाल,विनोद वर्मा,जयप्रकाश, दीपक साहू, रोशन लाल, मुकेश मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।