
फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि साहित्य प्रदेश उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रभारी मौजूद रहे । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । जो की फतेहपुर की बागडोर संभालते हुए अविनाश वर्मा को पदोन्नति करते हुए प्रयागराज मंडल का अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया । जनपद की महासचिव की बागडोर संभाल रहे संजय तिवारी पदोन्नति करते हुए जनपद का जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया ।
एराया ब्लॉक के उपाध्यक्ष की बागडोर संभाले हुए कैसर खान को युवा जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया । जिसमें फतेहपुर के किसान 11,12 व 13 जनवरी को प्रस्थान करेंगे । जनपद के जिम्मेदार लोगों से आग्रह है कि किसानों को सुरक्षित कर्तव्य स्थान तक पहुंचाने का कार्य करें ।
इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष युवा जिलाध्यक्ष रिशु ठाकुर, युवा जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, छोटेलाल, वीरेंद्र सविता, केसर खान, उत्तम सिंह,अनुज मिश्रा, राम भरोसे, चंद्र प्रकाश सिंह, हसीनुद्दीन, कय्यूम मोहम्मद खान,मोहम्मद अनीस,ज्ञान सिंह, सत्यम सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।