
फतेहपुर । जिले के मलवां स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज में पार्वती विश्वनाथ साहित्य संगठन द्वारा 51वां नवांकुरों का भव्य काव्य सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस आयोजन का उद्देश्य साहित्य और हिंदी भाषा के प्रति युवाओं को प्रेरित करना था ।
कार्यक्रम का आयोजन कवित्री काव्या पटेल (शालिनी) द्वारा किया गया । जबकि संगठन के अध्यक्ष कवि और लेखक कुमार सर्वेश हैं ।
इस कार्यक्रम में देशभर के नवांकुर कवियों और कलाकारों ने भाग लिया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर जहानाबाद के विधायक राजेंद्र पटेल, द लखनऊ टाइम्स के मंडल ब्यूरो रवि कश्यप और डाइनामाइट न्यूज के जिला ब्यूरो अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे । आयोजिका काव्या पटेल ने मुख्य अतिथियों को प्रशस्ति पत्र और पहचान चिह्न देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में जौनपुर, बांदा, रायबरेली, प्रयागराज और श्रावस्ती समेत कई जनपदों के कवि, शायर और कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता । युवाओं की रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का पहला सीजन (टैलेंट हंट सीजन 1) भी सफल रहा ।
इंसेट –
युवाओं को हिंदी साहित्य की ओर आकर्षित करने की पहल
कवित्री काव्या पटेल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी हिंदी साहित्य और भाषा के महत्व को समझे । साहित्य में रुचि बढ़ाकर हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रख सकते हैं ।
कार्यक्रम के दौरान कवियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया । इस भव्य आयोजन ने न केवल साहित्य प्रेमियों को जोड़ने का काम किया,बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना यह आयोजन न केवल हिंदी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने का प्रयास था बल्कि युवाओं को अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए मंच प्रदान करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी रहा ।