
बिन्दकी/फतेहपुर । कोतवाली बिन्दकी के जोनिहा पुलिस चौकी के अंतर्गत कस्बा जोनिहा मे बिंदकी रोड मे महात्मा गाँधी इंटर कालेज के पास सुरेश चंद्र गुप्ता का मकान है । 29 दिसंबर दिन रविवार को शाम सात बजे रोज की भाति वह अपनी पल्सर बाइक UP78 DV7643 मकान के बाहर लाक करने के बाद खड़ी कर के चले गए । सुबह जब मकान से बाहर निकले तो देखा की उनकी बाइक मौके पर नही है ।
उन्होंने बगल मे लगे सीसीटीवी कैमरो मे चेक किया तो देखा की रात्रि मे करीब पौने तीन बजे एक बाइक मे सवार तीन चोर उनके मकान के सामने रुके और उनमे से एक चोर उनकी बाइक का लाक तोड़ कर बाइक को स्टार्ट करके बिंदकी की तरफ लेकर रफू चक्कर हो गया । पीड़ित ने अपनी चोरी गई बाइक को बरामद कराने की लिए लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी जोनिहा मे दिया है । वही चोरी की घटना व सर्दी शुरू होते ही चोंरों के बढ़ते हुए हौसलो को लेकर कस्बावासियों मे दहशत का माहौल व्याप्त है ।