
फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को गाँव का ही युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने आईजीआरएस के जरिए की थी । उपरोक्त घटना पर औंग थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।
पीड़ित पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि विगत 14 अक्टूबर को सुबह करीब 9:00 बजे जब प्रार्थी घर से बाहर था । प्रार्थी की पत्नी घर पर अपने नाबालिग बच्चे अ के साथ घर के अन्दर वाले कमरे में बी०पी० बढ़ जाने के कारण लेटी थी । तभी गांव का करन पुत्र अवधेश प्रार्थी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है । वही करन के पिता अवधेश पुत्र रघुनन्दन राजकुमार व ब्रम्हादीन पुत्रगण रघुनन्दन के द्वारा बराबर गाली गलौज करते है तथा धमकी देते है कि एफ०आई०आर० किया तो जान से मार देगें ।
वही इस मामले में थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह थाना औंग द्वारा बताया गया कि आईजीआरएस के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । शीघ्र से शीघ्र गुण दोष के आधार पर अपहृता/गुमशुदा की सकुशल बरामदगी की जाएगी ।