
बकेवर/फतेहपुर । यूपी बडौदा बैक शाखा बकेवर के प्रबंधक दिनेश चन्द्र मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर बाजा गाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत कर विदाई दी गई । इस मौके पर बडी संख्या में उनके शुभ चिंतक व बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी ।
स्वागत के दौरान सहायक शाखा प्रबंधक गीता वर्मा ने शाखा प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में तारीफ करते हुआ कहा कि श्रीमिश्र के कार्यकाल में बैक शाखा ने वित्तीय मामलों में उत्तरोत्तर प्रगति की है और ग्राहकों को अनेक सहूलियत देते हुए उनके काम बिना भेदभाव के किया है । ऐसे प्रबंधक का मिलना बैक शाखा का सौभाग्य होता है । उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । विदाई समारोह का संचालन करते हुए शिव मोहन दीक्षित पूर्व शाखा प्रबंधक ने श्री मिश्र को ईमानदार कर्मठ शाखा प्रबंधक बताते हुए तारीफ की । श्री दीक्षित ने कहा कि श्री मिश्र के कार्यकाल में शाखा ने उत्तरोत्तर प्रगति किया है ।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से सुधान्शू सिंह, मनीषा वर्मा, सुधा देवी, अशोक तिवारी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे और श्री मिश्र के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।