
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबेपुर गांव में दो दिन पूर्व गालियों का विरोध करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया । जब उसके पड़ोसी युवक ने उस पर जानलेवा हमला चाकू से कर दिया । आरोपी युवक शराब के नशे में घुत था ।
दुबेपुर गांव निवासी पूती साहू पुत्र रामसेवक साहू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पहले उनके 32 वर्षीय बड़े भाई संतोष साहू घर पर मौजूद थे । तभी शाम के समय गांव का ही रहने वाला लल्लू सविता पुत्र सुख निधान सविता शराब के नशे में धुत होकर उनके दरवाजे पर आया और गालियां देने लगा । जब संतोष साहू ने उसे गालियां देने को मना किया तो लालू ने जेब में रखें सब्जी काटने वाली चाकू से संतोष साहू के ऊपर हमला कर दिया । जिस कारण उसके शरीर में कई जगह चोटे आई और खून बहने लगा। शोर शराबा करने पर लल्लू वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया । वही तब तक संतोष के परिजन भी आ गए और उसकी इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गए ।कार्यवाहक थाना प्रभारी बकेवर महेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से शिकायत मिली है । शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।