
कानपुर । 23वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से बड़ी मनाया गया । महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया । यहां मंदिर कमेटी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए । सुंदर कमेटी टीम की ओर से मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया । कथा शुभारंभ से पहले सोमवार को महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर डीजे की धुन पर यात्रा निकाली । जिसके बाद अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया । बुधवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया ।
वहीं भजन गायकों ने भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं को नाचने पर विवश कर दिया । इस दौरान कलाकरों ने सुंदर-सुंदर झाकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । आरती के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ । कमेटी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया
सरसौल कस्बा के रहने वाले पंडित लक्ष्मी शंकर बाजपेई बताते हैं कि सतपुती माता का मंदिर करीब दो सौ वर्ष पुराना बताया जाता है । इस प्राचीन मंदिर को पांच मुखी दरबार भी बोलते है ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माता के भक्तों के द्वारा सतपुती माता का 23वां वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा गया । जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए । मंदिर की अनेकों विशेषतायें बताई जाती है । सतपुती माता भक्तों की मन्नतें पूरी करती हैं । गांव सहित दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर पूजन-अर्चन करते हैं ।
इस कार्यक्रम के दौरान सुनीता साहू, खुशी साहू, वर्षा साहू, तनु साहू, रुचि गुप्ता, अमन बाजपेई, राजेश साहू, राकेश साहू, हर्ष साहू, राजकिशोर गुप्ता, गुड्डन गुप्ता, गोरे सैनी, बाबू सिंह, रामू सिंह,मनोज गुप्ता,संजय गुप्ता,सुभाष गुप्ता,पिंटू शुक्ला,पीयूष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।