
फतेहपुर । एचपीसील की नई सेल्स स्कीम एचपी पे अभियान का शुभारंभ जनपद के समता एनर्जी प्वाइंट पेट्रोल पंप पर हुआ । इस स्कीम में ग्राहक को एचपीसील के किसी भी पेट्रोल पंप पर एचपी पे ऐप के द्वारा फ्यूल लेने पर 3 परसेंट का रिवार्ड्स प्वाइंट कैशबैक के रूप में तुरंत मिलेगा । एचपी पे ऐप के माध्यम से पहला यूपीई भुगतान करने पर सीधे 50₹ का कैशबैक भी मिलेगा । यह स्कीम भारत के किसी भी एचपी सील पंप पर 1 फरवरी से 31 मार्च चलेगी । इस स्कीम का फायदा फतेहपुर के ग्राहक भी उठा सकते है । जनपद के एचपीसील पंप पर महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं को एचपी पानी की निशुल्क बॉटल्स का वितरण भी किया जा रहा है । इस मौके पर सुरेश चंद्र वर्मा,अर्पित पटेल,गोपाल जी दीक्षित, विनय पटेल एवं ग्राहक उपस्थित रहे ।