
बिन्दकी/फतेहपुर । लेखपाल संघ बिंदकी की एक महत्वपूर्ण बैठक सभागार तहसील बिन्दकी में संपन्न हुई । जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार करने के साथ ही उप जिलाधिकारी बिन्दकी के रवैया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन पर कर्मचारी विरोधी भावना व कार्य शैली अपनाने का आरोप लगाते हुए इस बाबत जिला कार्यकारिणी से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया है ।
लेखपाल संघ अध्यक्ष कुलदीप द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक लेखपाल संघ बिन्दकी द्वारा उपजिलाधिकारी बिन्दकी की कर्मचारी विरोधी भावना व कार्यशैली के चलते आकोशित होकर बैठक की गयी । जिसमें उपजिलाधिकारी बिन्दकी की कार्यशैली की निन्दा की गयी । उपजिलाधिकारी बिन्दकी के स्थानन्तरण हेतु लेखपाल संघ बिन्दकी कार्यकारणी द्वारा जिला कार्यकारिणी फतेहपुर लेखपाल संघ को पत्राचार करने की योजना बनाई गयी ।
बैठक में लेखपाल संघ अध्यक्ष कुलदीप पटेल, मंत्री दीपक तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अजित उमराव व पूर्व मंत्री अनुराग बाजपेयी व सुजीत यादव व मनोज साहू व अन्य साथी लेखपाल उपस्थित रहें ।