
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव निवासी होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई । गुरुवार को राम सिंह का पार्थिव उनके पैतृक गांव पहुंचा पुलिस अधिकारियों व जवानों ने पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी । महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी पार्थिव शरीर को कंधा देकर अधिकारियों व जवानों ने नम आंखों से विदा किया । महाराजपुर क्षेत्र के हाथीगांव निवासी राम सिंह पुत्र नन्दराम (52) वर्षीय थाना से एक मुल्जिम को पीआरडी जवान रामदास व होमगार्ड जवान राम सिंह ले जाने के लिए थाना गेट के पास टेंपो रोक रहे थे । तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर टेंपो होमगार्ड जवान राम सिंह के ऊपर पलट गया । जिससे होमगार्ड जवान राम सिंह उसके नीचे दब गए । सड़क पर शोर सुनकर थाने से पुलिसकर्मी दौड़ कर आये और टेंपो को सीधा खड़ा किया । टेंपो के नीचे दबे होमगार्ड जवान राम सिंह को निकाला गया । जो गंभीर रूप से घायल हो गए साथी जवानों ने पुलिस जीप से सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर होमगार्ड जवान की मौत हो गई । वही टेंपो पलटने से पीआरडी जवान राम दास तथा पांच सवारियों को भी मामूली चोट आई । जो इलाज करा कर वह घर चले गए। होमगार्ड जवान राम सिंह यादव के परिवार में पत्नी एक बेटा व पांच बेटियां है । जिनमें तीन बेटियो की शादी हो चुकी है । घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड जवान के परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई । वही गुरुवार को होमगार्ड जवान राम सिंह का शव उनके गांव पहुंचा । पुलिस अधिकारियों सहित तमाम साथी जवान गांव पहुंच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । होमगार्ड जवान राम सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अधिकारियों व जवानों ने नम आंखों से विदा किया । इसके बाद नजफगढ़ गंगा घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम अंतिम विदाई दी गई ।