
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं । राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है ।
I have tested positive for Corona today with mild symptoms. I am under home quarantine. I request everyone who have recently come in my contact to isolate themselves and get tested.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) January 10, 2022
अपने ट्वीट में राजनाथ सिंह ने कहा है- मैं कोरोना पॉज़िटिव हूँ । मुझमें हल्के लक्षण हैं । मैं घर पर क्वारंटीन हूँ । मैं अपने संपर्क में आए लोगों से अपील करता हूँ कि वे अपने आप को आइसोलेट करें और टेस्ट कराएँ ।