
एआईएमआईएम के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है ।
ओवैसी ने बिस्वा सरमा के तेलंगना के वारंगल में दिए भाषण को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है- हरिद्वार और रायपुर धर्मसंसद में मुसलमानों के नरसंहार की अपील और यहाँ बीजेपी के मुख्यमंत्री कह रहे हैं…..
Call for Muslim genocide in Haridwar and Raipur Dharam Sansads, and here a BJP CM calls for… https://t.co/6uPBxrNplP
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 10, 2022
वारंगल में अपने भाषण में असम के मुख्यमंत्री ने कहा था, “भारत को कोई रोकने वाला नहीं है । जैसे आर्टिकल 370 ख़त्म हो गया, जैसे राम मंदिर बनने का काम शुरू हो गया, यहाँ भी निज़ाम का नाम और निशान मिट जाएगा । ओवैसी का नाम और निशान मिट जाएगा । वो दिन ज़्यादा दूर नहीं है । भारत अब जाग उठा है । ”
By betraying his people & aligning with Owaisi, KCR Garu has only hastened his downfall.
Bharat no longer reads about Nizams' history. The new Bharat reads the history of Sardar Patel, Rani Rudrama Devi & Kakatiyas. We have to take a pledge to take our country forward.@JPNadda pic.twitter.com/HlRnzNZo6x
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) January 9, 2022
अपने भाषण में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था- बाबर जैसे ख़त्म हो गया,ओवैसी भी ख़त्म हो जाएगा । हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है, जिस भारत में औवैसी की जगह नहीं है, जिस भारत में औरंगजेब की जगह नहीं होगी, जिस भारत में बाबर की जगह नहीं होगी । जिस भारत में लोग निजाम का इतिहास नहीं पढ़ेंगे ।