
फतेहपुर । जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर सड़क हादसा हो गया । जिसमें प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर ट्रैबलर बस ने एक सवारी भरे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी । जिसमें ई-रिक्शा सवार एक महिला की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है । जहां चौडगरा कस्बे में ओवर ब्रिज के पास एक ट्रैवलर बस सवारी से भारी ई रिक्शा को टक्कर मारी । वहीं घायलों में रंगीलाल, संगीता सिंह, गायत्री देवी, स्नेहा, जयराम, सुबराती, आशा गुप्ता शामिल है । घटना के बाद घायलों को तुरंत एंबुलेंस 108 के द्वारा गोपालगंज पीएसी भेजा गया, जहां पर अज्ञात महिला की मृत्यु हो गई । वहीं घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है । घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए जाम भी लग गया । खबर लिखे जाने तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है ।
इस मामले में चौडगरा चौकी इंचार्ज उपदेश कुमार ने बताया कि ट्रैवलर बस के चालक दीपक निवासी जनपद बागपत को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।