
फतेहपुर । जनपद में हिट एंड रन का मामला सामने आया है । जिसमें सड़क पार कर रहे एक युवक को स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी । गाड़ी बिना रुके हुए लगभग 5 से 6 किलोमीटर तक घसीटते ले गई । जिसका वीडियो पीछे चल रहे दूसरी गाडी के चालक ने बना लिया ।
घटना नेशनल हाईवे दो की है । जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात लगभग 2:30 बजे की है । वीडियो बनाने वाले ड्राइवर का कहना है कि वह कानपुर से फतेहपुर जा रहा था । मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पार कर रहे युवक को स्कार्पियो ने टक्कर मारी, युवक उसमें फंस गया लेकिन टायर फटने के बाद भी चालक तेज रफ्तार से गाड़ी भगाता रहा । पीआरबी को भी तुरंत सूचना दी गई । किसी तरह प्रयास कर गाड़ी को नउआ बाग के पास रोका गया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया । इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी । म्रतक रोहित पुत्र शीतला प्रसाद निवासी चितौरा मजदूरी का कार्य करता था जो एक गार्डन में शादी समारोह का कार्य करके अपने घर लौट रहा था । घर से 2 किलोमीटर पहले सड़क पार करने के लिए खड़ा था । तभी स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी । कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मृतक के पिता ने थाने में शिकायत की है । आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है । हादसे के समय स्कॉर्पियो मनोज यादव चल रहा था ।