
फतेहपुर । थरियांव पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की टीम की चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्जनपदीय लुटेरा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया । जबकि दो को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस को तमंचा कारतूस व कुछ जेवरात बरामद हुए हैं ।
देर रात इंटेलिजेंस विंग व हरियाणा थाने की पुलिस पश्चिमी बाईपास के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी । इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए । पुलिस ने बाइक स्वरों को संदिग्ध समझते हुए रोकने का प्रयास किया ।
इस दौरान बाइक सवार बाइक मोड खागा की तरफ भागने लगे । संदिग्धो को भागता देख पुलिस ने भी पीछा किया । कुछ दूर आगे जाकर रामपुर थरियांव के समीप खाली पड़े मैदान पर बाइक सवार फिसल कर गिर गए । इस दौरान पुलिस ने तीनों को घेर लिया । अपने आप को पुलिस से घिरता देख अंतर्जनपदीय लुटेरा गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की, इस दौरान राधा नगर थाना क्षेत्र के खंभापुर गांव निवासी अभियुक्त शानू गौतम के बाएं पैर में गोली लग गई । गोली लगते ही आरोपी जमीन पर धराशाई हो गया । जबकि साथ में मौजूद मलवा थाना क्षेत्र के हजौनी गांव निवासी मोहम्मद सैफ व भगवंतपुर गांव निवासी अतुल कुमार को पुलिस ने दौड़ा का गिरफ्तार कर लिया ।
वहीं घायल अभियुक्त सानू को पुलिस ने इलाज के स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया । पुलिस को अभियुक्तों के पास से तमंचा, कारतूस व लूटी गई सोने की चार लॉकेट समेत कुछ नगदी बरामद हुई हैं । पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर इससे पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है ।