
– टोल प्लाजा में पत्रकारों को कर मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से शीघ्र मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
फतेहपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई फतेहपुर की मासिक बैठक जिला कार्यालय रुद्र सदन सथरियाव रोड खंभापुर में संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव तथा संचालन महामंत्री जितेंद्र त्रिवेदी ने किया । मासिक बैठक में 10 मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिस पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि 28 फरवरी तक चल रहे सदस्यता अभियान में सभी पदाधिकारी व सदस्य अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण करा कर संगठन को मजबूती प्रदान करें । इसके साथ ही बैठक में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी साथी के साथ नैतिक रूप से अन्याय होने पर वह संगठन के जिलाध्यक्ष को अपनी समस्या को दर्शाते हुए प्रार्थना पत्र दें जिस पर जिलाध्यक्ष का लिया गया निर्णय ही सर्वमान्य होगा । संचालन कर रहे महामंत्री जितेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि संगठन में सिर्फ “हम” शब्द को साकार करना है न ही “मैं” चल पाएगा यदि कोई साथी मैं शब्द के तहत संगठन में कार्य करता है तो उसके खिलाफ अनुशास नात्मक कार्रवाई की जा सकती है ।
संगठन के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद के तीनों टोल प्लाजा में पत्रकारों को कर मुक्त कराने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपनी बात रखेगा ।
वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने कहा कि संगठन की बिन्दकी इकाई का शीघ्र ही गठन किया जाएगा । इसके अलावा तहसील व ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूती पहुंचाई जाएगी । वही संगठन के सदस्य वेद प्रकाश ने अपनी ग्राम सभा में प्रधान द्वारा खाद के गड्ढों पर अवैध रूप से कब्जा कराने की बात रखी जिस पर संगठन का प्रतिमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की मांग करेगा ।
बैठक में संरक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान,विमल सिंह चौहान, प्रवेश सिंह, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंत्री डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी रोहित अग्रहरि कृष्ण कांत शुक्ला,वेद प्रकाश,संदीप श्रीवास्तव , सत्यम सिंह समेत संगठन के तमाम लोग रहे मौजूद ।