
कानपुर । महाराजपुर स्थित ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल मे कक्षा 12 के छात्रों के लिए अगोजित फेयरवेल पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विद्यालय के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने बच्चों दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि आलोक शर्मा ने संबोधन में कहा कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा मिले ज्ञान से भविष्य को सवारने के लिए जो भी लक्ष्य बनाए उसको हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें छात्र-छात्राओं के लिए यह साल भर की कठिन परिश्रम का निचोड़ निकालने का अवसर होता है । हर छात्र, दूसरे से बेहतर अंक पाना चाहते हैं ।
जाहिर है ऐसे में तनाव भी होता और घबराहट भी, लेकिन इससे परिणाम प्रभावित हो सकते हैं । इसलिए घबराएं नहीं, किसी तरह का तनाव न लें । परीक्षा को भी एक इवेंट मानें और इसे एंज्वाय करें।वही स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को उनके अच्छे भविष्य की कामना के साथ विदा करते हुए कहा कि बड़े लक्ष्य का निर्धारण करते हुए-उसको हासिल करें । उन्होंने कहा कि हर किसी व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा समय आता है । जब उसे विद्यालय,कॉलेज आदि से विदा लेना पड़ता है । लेकिन वहां से जो ज्ञान मिलता है । वो आगे भविष्य में अवश्य काम आता है । उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहो ।
इस अवसर पर छात्रों तिलक लगाकर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया गया ।