
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के वीसी मोटर्स के सामने हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । कानपुर हैलट से शव लेकर देवमई फतेहपुर जा रही एंबुलेंस में ट्रक ने टक्कर मार दी । इस हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के देवमई निवासी गुड्डडन ने बताया कि उनकी माता जी का उपचार हैलट में चल रहा था ।रविवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो । वह एंबुलेंस से शव लेकर अपने गांव देवमई जा रहे थे । तभी महाराजपुर थाना क्षेत्र रुमा के वीसी मोटर्स के सामने ट्रक ने एंबुलेंस में पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि एंबुलेंस आगे जा रही कार से टकरा गई ।
इस हादसे में एंबुलेंस चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया । सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर चालक को सुरक्षित केबिन से बाहर निकाला और घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।