
बिन्दकी/फतेहपुर । तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया । मौके पर भारी भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी भेजा गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दकी जोनिहा मार्ग के डीघ बम्बा मोड में रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई । जिसके चलते बाइक चालक प्रेमचंद उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र भगवान दिन निवासी के केवटरा तारा थाना चिल्ला जनपद बांदा गंभीर घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंभ पर भारी भीड़ लग गई ।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,उप निरीक्षक यशकरण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । घायल को एंबुलेंस से 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालात कभी देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।