
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गाँव मे एक महिला को रास्ते में रोककर उसके ही पति ने गालियाँ देकर उसको पीट दिया । घटना उस वक़्त हुई जब महिला बकेवर कस्बे स्थित अपनी दुकान में जा रही थी । जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने बकेवर थाने में भी की है ।
दिलावलपुर गाँव निवासी राजेश कुमार की बेटी आरती का विवाह 13 वर्ष पहले बिन्दकी के हसोलेखेड़ा गाँव निवासी जगनायक उमराव के पुत्र विपिन से हुई थी ।
महिला का आरोप है कि उसका पति विपिन आये दिन शराब के नशे में घुत होकर गाली गलौज व मारपीट करता रहा था । कई बार पंचायत के बाद भी विपिन नही सुधरा तो पीड़ित महिला अपने बच्चे को लेकर अपने मायके में रहने लगी व जीवन यापन के लिए बकेवर कस्बे में एक कास्मेटिक दुकान खोल ली ।
पीड़ित महिला मंगलवार की सुबह जब बकेवर दुकान जा रही थी ।तभी उसका पति नहर पुल के समीप आकर उसको गालियाँ देने लगा । जिसका विरोध करने पर पति विपिन ने उसके साथ मारपीट करने लगा । आरती के शोर मचाने पर विपिन जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग खड़ा हुआ ।
वही इस बाबत बकेवर थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है । जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।